Jat Reservation News: जाट आरक्षण का मुद्दा एक बार गरमा चुका है। बीते दिनों जाट आरक्षण संघर्ष समिति की हुंकार सभा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग इकट्ठे हुए। इनकी मांग है कि, इन्हें राज्य सरकार की तरफ से तो आरक्षण का लाभ मिल रहा है लेकिन केंद्र की तरफ से लंबे समय से आरक्षण के लाभ को लंबित रखा हुआ है, जिसे शीघ्र ही अब लागू किया जाए। केंद्र की सेवाओं में आरक्षण की मांग प्रदेश के पूरे जाट समाज की नहीं है बल्कि भरतपुर, धौलपुर और डीग जिलों के जाटों की है। इनका कहना है- 1998 के बाद से ही सिर्फ इन 3 जिलों को ही आरक्षण से वंचित रखा गया है।
जाट आरक्षण संघर्ष समिति की हुंकार सभा में जाट समाज एकजुट दिखाई दिया। सभा में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और भरतपुर सांसद संजना जाटव भी शामिल हुए। हनुमान बेनीवाल ने मंच से केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा- वे जाट समाज की मांगो को लेकर युवाओं के साथ जल्द ही दिल्ली कूच करेंगे।
पटरी और सड़क पर होगा आंदोलन
जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने हुंकार सभा में भरतपुर, धौलपुर और डीग जिलों के जाट समाज को केंद्रीय सेवा में OBC आरक्षण देने की मांग के साथ राज्य स्तर की तीन मांगें रखी। साथ ही सरकार को इन सभी मांगों को मानने के लिए एक महीने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। समिति ने कहा- अगर सरकार नियत समय में इन मांगों को नहीं मानती है तो जाट समाज गांधीवादी तरीके से नहीं बल्कि, पटरी और सड़क पर आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
यह भी पढ़े: आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर उतरेगा ‘जाट समाज’, बेनीवाल बोले- ‘दिल्ली कूच करेंगे’
जाट आरक्षण संघर्ष समिति की 3 मांगे –
- भरतपुर, धौलपुर और डीग तीनों जिलों में केंद्रीय सेवा में ओबीसी आरक्षण देकर 2015 – 2017 तक विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना।
- महाराजा सूरजमल कल्याण बोर्ड का गठन करना।
- आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेना।