Nothing कंपनी जब से मोबाइल मार्केट में आई गई तब से अपने अगल तरह के डिजाइन से दुनियाभर में हलचल मचा रही है। अब कंपनी ने Nothing Phone 3 को लॉन्च कर डिजाइन के मामले में iPhone को भी कर दिया है। Nothing ने जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ इस फ़ोन को मार्केट में उतारा है। तो चलिए जानते है फ़ोन की खास बातें –
Nothing Phone 3 features
- 6.67″ 120Hz Amoled
- Snapdragon 8s Gen 4
- NothingOS 3.5
- 50MP + 50MP UW + 50MP periscope lens
- 5150mAh Battery
- Price – €799 – Global (₹59999 – India)
क्या है खास ?
Nothing Phone 3 में ग्लिफ लाइटिंग की जगह ‘Glyph Matrix’ दी गई है। जो फ़ोन पहले काफी अलग बनाती है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ कार्ल पेई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी एक फोटो शेयर कर बताया है।
50MP periscope lens
कंपनी ने Nothing Phone 3 में 50MP periscope lens दिया है, जो बेहद ही जबरदस्त है। 2023 में लॉन्च हुए Nothing Phone 2 में भी 50MP का कैमरा था। लेकिन इस बार कैमरा फीचर्स में खास बदलाव किये गए है। फ़ोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया है जो गेमिंग खेलने में आसानी होगी। वही अगर अब फ़ोन स्पेस की बात करे तो 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया है।
इसके अलावा फोन में 5150mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G सिम कार्ड, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स दिए गए है।
कीमत 50 से 60 हजार रुपये
कंपनी ने Nothing Phone 3 को दो वेरिएंट में लांच किया है। जिनकी कीमत 50 से 60 हजार रुपये तक रखी जा सकती है। इस फोन का मुकाबला सोशल मीडिया पर Google Pixel 9a और Apple iPhone 16e से कर रहे है।