सांसद के रूप में राजकुमार रोत ने पूरा किया 1 साल, X पर बताया अगले 4 वर्ष का प्लान

Rajkumar Roat Completed One Year of Lok Sabha MP

Rajkumar Roat News : राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार रोत एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार चर्चा उनकी जीत के एक वर्ष पूर्ण होने की है। आज ही के दिन यानी 4 जून को राजकुमार रोत को बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अपना सांसद चुना था। भारत आदिवासी पार्टी के संस्थापक सदस्य और बड़े नेता राजकुमार रोत बीते एक साल से केंद्र की राजनीति में लगातार अपने क्षेत्र के विषयों को मुखरता से रख रहे हैं।

लोकसभा सांसद के रूप में अपने एक वर्ष पूर्ण होने पर राजकुमार रोत ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने जश्न की वो पुरानी झलकियां भी जोड़ी है, जो उस समय जीत के समय कैप्चर की गई थी।

“आज ही के दिन संसदीय क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर के युवा साथियों के साथ सहयोग, बड़े बुजुर्ग के आशीर्वाद से भारी मतो से विजय प्राप्त हुई थी। आज एक वर्ष पूर्ण होने पर संसदीय क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर व पूरे देश के सहयोगी व शुभचिंतक साथियों को लाख-लाख जोहार धन्यवाद। इस एक वर्ष के दौरान संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ देश के आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व सभी वर्ग के पीड़ित गरीब लोगों की आवाज बनके कार्य करने का प्रयास किया गया है।

.. संसदीय क्षेत्र में सांसद मद से शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए अनेक विकास कार्य किये। आगामी 4 वर्षों में देश के आदिवासी, दलित, पीड़ित, शोषित जनता की मजबूती से आवाज बनके कार्य किये जाएंगे। सबके साथ सहयोग से सांसद के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी मतदाताओं व शुभचिंतकों को धन्यवाद जोहार।”