BAP MLA रिश्वतकांड में राजकुमार रोत बोले- विधायक को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया, BJP शामिल

Rajkumar Roat Statement on BAP MLA Jaykrishna Patel Bribery Case

BAP MLA Jaykrishna Patel Bribery Case: भारत आदिवासी पार्टी रिश्वत कांड में शामिल अपने विधायक जयकृष्ण पटेल के बचाव में उतर गई है। कुछ समय पूर्व ही बांसवाड़ा के बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को ACB ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। उस वक्त तो भारत आदिवासी पार्टी और सांसद राजकुमार रोत ने पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी और एक जांच कमेटी गठित की, जिसके कुछ समय बाद अब सांसद रोत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, उनकी पार्टी ने पूरे मामले की जांच की तो सामने आया कि हमारे विधायक को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है।

रोत बोले- जनता ने बीजेपी को हराकर जवाब दिया

राजकुमार रोत ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि, प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी (…यानी बीजेपी) का एक विधायक प्रत्याशी भी इसमें शामिल है। रोत ने कहा- बागीदौरा विधायक को षड्यंत्रपूर्वक फंसाया गया है, इसका जवाब जनता ने बीजेपी को पंचायतीराज के एक उप चुनाव में हराकर दे दिया है। इससे पहले हुए चुनाव में बीजेपी 600 वोट से जीती थी, लेकिन उप चुनाव में भाजपा को जनता ने हराकर जवाब दे दिया है, और आगामी समय में भी जनता जवाब देगी।

बागीदौरा MLA के साथ हुआ षड्यंत्र: राजकुमार रोत

रोत ने कहा- राजस्थान में 1952 से लेकर आज तक करीब 3000 विधायक बने होंगे, इनमें से कुछ रिपीट हुए होंगे। इस हिसाब से अब तक दो से ढाई हजार विधायक बने होंगे, लेकिन पहली बार किसी विधायक को ट्रैप किया गया। पूरे मामले में हमारी जांच के बाद सामने आया कि, विधायक को षड्यंत्रपूर्वक फंसाया गया है। उन्होंने कहा सामने वाले व्यक्ति ने 40 से 42 बार उनको फोन किये थे। रोत ने बिना नाम लिए बीजेपी प्रत्याशी पर इस कांड में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा- सत्ताधारी पार्टी का विधायक प्रत्याशी रहा हुआ आदमी क्षेत्रीय पार्टी के विधायक को डर कर रिश्वत क्यों देगा? यह प्लानिंग और षड्यंत्र था।