Bihar Election 2025 के लिए लालू की जबरदस्त तैयारी, ‘तेजस्वी यादव’ का CM बनना हुआ तय!

Tejashwi Yadav with Lalu Prasad Yadav

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों में अभी करीब 6 महीने से अधिक का समय शेष है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुनाव जीतने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन और राजद सुप्रीमो लालू यादव को उम्मीद है कि, इस बार उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार की सत्ता पर काबिज होंगे। इसके पीछे कारण भी सामने आ रहा है, क्योंकि लालू यादव ने जातीय समीकरण खड़ा कर पार्टी को मजबूत कर लिया है।

जातीय समीकरण से RJD को मिलेंगे एक्स्ट्रा वोट

दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने अतिरिक्त वोटों के लिए अभी से अपने प्रयासों को गति देना प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में लालू ने दलित वोटों को साधने के लिए आरएलजेपी के नेता पशुपति कुमार पारस से हाथ मिलाने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ वीआईपी के मुकेश सहनी भी एनडीए छोड़कर लोकसभा चुनाव के समय से ही महागठबंधन का हिस्सा बने हुए है। इसके अलावा कुशवाहा वोट बैंक के लिए मंगनीलाल मंडल भी आरजेडी के साथ आए है। .

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का प्रयास है कि, मुस्लिम-यादव (एम-वाई) से इतर समीकरण बनाया जाए ताकि 6 से 7 प्रतिशत अतिरिक्त वोट हासिल किये जा सके। पिछले चुनावों में आरजेडी लगभग इतने ही प्रतिशत अंतर से सरकार बनाने से चूक गई थी, इसलिए इस बार तेजस्वी और लालू ने कमर कस रखी है।

तेजस्वी यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे लालू

2025 में होने जा रहा बिहार विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने की उम्मीद है। पिछली बार कुछ अंतर से सरकार बनाने से चुके तेजस्वी यादव के लिए काफी कुछ सकारात्मक माहौल बन रहा है। एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता लालू प्रसाद यादव है, जो कई बार तेजस्वी को सीएम बनाने का सपना पूरा करने की बात कह चुके है। वहीं दूसरी तरफ इस बार तेजस्वी के लिए सांसद बहन मीसा भारती और सांसद बनने से चूकी रोहिणी आचार्य भी वोट मांगेंगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *