Bihar Election 2025 में तेजस्वी को मिलेगी बड़ी जीत? पिछले चुनाव के ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Tejashwi Yadav

Bihar Election 2025: झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब बिहार विधानसभा चुनावों की बारी है। देशभर के लोगों की नजरें बिहार के इन चुनावों पर रहेगी। मौजूदा समय में बिहार में एनडीए (भाजपा+जदयू) की सरकार है और आरजेडी (RJD) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर विपक्ष में बैठी है। 2020 में हुए पिछले चुनावों में भले ही आरजेडी 23.11 प्रतिशत वोट लाकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन बहुमत से दूर रही और जदयू ने बीजेपी संग सरकार बना ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी को 23.11 प्रतिशत वोट और बीजेपी को 19.46 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं जेडीयू को 15.39 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। इसके अलावा लोजपा को 5.66 प्रतिशत वोट और कांग्रेस के खाते में 9.48 प्रतिशत गिरे थे।

2020 में दिखा था तेजस्वी का करिश्मा

बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 6 महीने से अधिक का समय बाकी है। लेकिन आरजेडी अभी से चुनावों की तैयारियों में जुट चुकी है। पिछले चुनावों में आरजेडी ने तेजस्वी के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया था। वह पहला चुनाव था, जिसमें आरजेडी के साथ लालू प्रसाद यादव नहीं थे, वे जेल में बंद थे। इस दौरान तेजस्वी के करिश्माई नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और सर्वाधिक 75 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि बहुमत से दूर रह गई।

2020 के चुनावों में 75 सीटें जीतने वाली आरजेडी को सीपीआई (एमएल) के 12, कांग्रेस के 19, सीपीआई और सीपीएम के दो-दो विधायकों का साथ मिल गया था। इस दौरान RJD ने AIMIM के 5 में 4 MLA अपनी पार्टी में शामिल कर लिए थे। इसके बाद तेजस्वी के पास 116 विधायक हो गए, लेकिन वो भी सरकार बनाने से 6 कम थे। भले ही तेजस्वी पिछली बार मुख्यमंत्री बनने से चूक गए हो, लेकिन वह साबित कर चुके है कि वह अकेले के दम पर NDA को शिकस्त दे सकते है। वैसे भी तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद यादव की तरफ से आरजेडी और महागठबंधन के तमाम फैसले लेने को अधिकार मिले हुए है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *