Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान होने वाला है। लेकिन इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट की खास बात यह है कि मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारकर बड़ा दाव खेल दिया है। ऐसे में अब यह सीट सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई है। अब सवाल यह है कि आखिर रमेश बिधूड़ी है कौन ? तो चलिए जानते उनके बारे में –
कौन है रमेश बिधूड़ी ?
रमेश बिधूड़ी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पेशे से वकील हैं। बिधूड़ी और उनका परिवार बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य रहे हैं। वह साल 1993 से राजनीति में सक्रिय है। ऐसे में वह भारत की राजनीती के पुराने चावल है।
रमेश बिधूड़ी की शिक्षा
बिधूड़ी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज (एम) से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री ली। जबकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ से उन्होंने कानून की डिग्री ( एलएलबी ) हासिल की।
विवादों से गहरा नाता
आपको बता दें, रमेश बिधूड़ी को राजनीती में अभद्र भाषा का प्रयोग के लिए काफी जाना जाता है। 21 सितंबर 2023 को संसद में एक चर्चा के दौरान उन्होंने ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को भद्दे, इस्लामोफोबिक अपमान का इस्तेमाल करते हुए उन्हें आतंकवादी कहा, जिसकी सांसदों और पार्टी लाइनों के राजनीतिक नेताओं द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई। ऐसा संसद भवन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी सांसद ने इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया हो। जानकारी के लिए बता दें, संसद भवन में “बेचारा” बोलना भी प्रतिबंधित है। हालांकि स्पीकर ओम बिरला की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बिधूड़ी का राजनीती करियर
साल 2014 में वह पहली बार दक्षिणी दिल्ली की सीट से लोकसभा सदस्य चुने गए। इससे पहले वह तीन बार दिल्ली विधानसभा के सदस्य रह चुके थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कांग्रेस के उम्मीदवार और बॉक्सिंग चैंपियन विजेंदर सिंह को हराया था।
Leave a Reply